Hindi Varnamaala se sambandhit 30 vastunishth prashn. Hindi Grammar

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम हिंदी व्याकरण की वर्णमाला से संबंधित 20 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का अध्ययन करेंगे जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं।

1. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा की सबसे छोटी इकाई है?
(a) वर्ण
(b) स्वर
(c) वाक्य
(d) शब्द
सही जवाब :- (a) वर्ण (अक्षर)

 

2. हिंदी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 12
(b) 13
(c) 15
(d) 36
सही जवाब :- (b) 13

 

3. निम्न में से कंठ्य ध्वनियां कौन सी है?
(a) क, ख
(b) च, ज
(c) ट, ण
(d) य, र
सही जवाब :- (a) क, ख

 

4. वर्णमाला कहते हैं-
(a) शब्द गणना को
(b) शब्द समूह को
(c) वर्णों के संकलन को
(d) वर्णों के व्यवस्थित समूह को
सही जवाब :- (d) वर्णों के व्यवस्थित समूह को

 

5. स्थान के आधार पर बताइए की मूर्धन्य व्यंजन कौन से हैं?
(a) ग, घ
(b) ज, झ
(c) ड, ढ
(d) प, फ
सही जवाब :- (c) ड, ढ

 

6. ‘क्ष’ वर्ण किसके योग से बना है?
(a) क् + च
(b) क् + छ
(c) क् + श
(d) क् + ष
सही जवाब :- (d) क् + ष = क्ष

 

7. प्रयत्न के आधार पर ‘ल’ किस प्रकार की ध्वनि है?
(a) संघर्षहीन
(b) प्रकंपित
(c) पार्श्विक
(d) उत्क्षिप्त
सही जवाब :- (c) पार्श्विक

 

8. हिंदी में मूलतः वर्णोंकी संख्या कितनी है?
(a) 36
(b) 52
(c) 26
(d) 13
सही जवाब :- (b) 52

 

9. हिंदी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण कौन से हैं?
(a) अ, आ
(b) इ, ई
(c) ए, ऐ
(d) अं, अ:
सही जवाब :- (d) अं, अ:

 

10. निम्नलिखित में से विवृत स्वर है-
(a) ई
(b) ऊ
(c) ऐ
(d) ओ
सही जवाब :- (d) ओ

 

11. निम्न में से कौन-सा घोष वर्ण है?
(a) ख
(b) म
(c) ठ
(d) ज
सही जवाब :- (b) म

 

12. हिंदी वर्णमाला में कुल व्यंजनों की संख्या कितनी है?
(a) 13
(b) 26
(c) 39
(d) 36
सही जवाब :- (c) 39

 

13. निम्नलिखित में से कौन स्वर वर्ण नहीं है?
(a) आ
(b) ऊ
(c) ई
(d) ञ
सही जवाब :- (d) ञ

14. इनमें से संयुक्त व्यंजन कौन-सा है?
(a) ज्ञ
(b) ङ
(c) ड़
(d) ढ़
सही जवाब :- (a) ज्ञ

 

15. जिन शब्दों के अंत में ‘अ’ आता है उन्हें क्या कहते हैं?
(a) अनुस्वार
(b) अकारांत
(c) अंत:स्थ
(d) अयोगवाह
सही जवाब :- (b) अकारांत

 

16. हिंदी शब्दकोश में ‘क्ष’ का क्रम किस वर्ण के बाद आता है ?
(a) क
(b) त्र
(c) स
(d) छ
सही जवाब :- (a) क

 

17. अनुनासिक का संबंध होता है –
(a) केवल नाक से
(b) केवल मुंह से
(c) नाक और मुंह दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं
सही जवाब :- (c) नाक और मुंह दोनों से

 

18. निम्न में से ‘अल्पप्राण’ कौन से हैं?
(a) छ, झ
(b) क, ग
(c) फ, भ
(d) थ, ध
सही जवाब :- (b) क, ग

 

19. तालव्य व्यंजन है –
(a) च, छ, ज, झ
(b) ट, ठ, ड, ढ
(c) प, फ, ब, भ
(d) तो, थ, द, ध
सही जवाब :- (a) च, छ, ज, झ

 

20. ’ज्ञ’ वर्ण किन वर्णों के संयोग से बना है?
(a) ज + ञ
(b) ज् + ञ
(c) ज + ध
(d) ज + न्य
सही जवाब :- (b) ज् + ञ

 

 

Leave a comment