दोस्तों हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है। इसी तरह हमारे जीवन में भी सामान्य ज्ञान का जानना भी बहुत जरूरी है। तो आज के इस पोस्ट में Basic GK का अध्ययन करेंगे।
1. सौरमंडल में कितने ग्रह हैं? (a) सात (b) आठ (c) नौ (d) दस सही उत्तर :- (b) आठ 2. भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं? (a) 29 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश (b) 27 राज्य और 7 केन्द्र शासित प्रदेश (c) 28 राज्य और 7 केन्द्र शासित प्रदेश (d) 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश सही उत्तर :- (d) 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश 3. बांग्लादेश की राजधानी कहां है? (a) ढाका (b) थीम्फू (c) ईटानगर (d) बीजिंग सही उत्तर :- (a) ढाका 4. ताजमहल कहां स्थित है? (a) लखनऊ में (b) आगरा में (c) ग्वालियर में (d) वाराणसी में सही उत्तर :- (b) आगरा में 5. विश्व की सबसे लंबी नदी किस महाद्वीप में स्थित है? (a) एशिया में (b) यूरोप में (c) अफ्रीका में (d) आस्ट्रेलिया में सही उत्तर :- (c) अफ्रीका में 6. सूर्य के प्रकाश से हमें कौन सा विटामिन मिलता है? (a) विटामिन डी (b) विटामिन सी (c) विटामिन ए (d) विटामिन बी सही उत्तर :- (a) विटामिन डी 7. नेताजी के नाम से कौन लोकप्रिय है? (a) डॉ राजेंद्र प्रसाद (b) सुभाष चंद्र बोस (c) महात्मा गांधी (d) रवींद्रनाथ टैगोर सही उत्तर :- (b) सुभाष चंद्र बोस 8. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है? (a) आम (b) पीपल (c) बरगद (d) नीम सही उत्तर :- (c) बरगद 9. निम्न में से कौन धरती का पर्यायवाची शब्द है? (a) चंचला (b) विपुला (c) सरसी (d) अचला सही उत्तर :- (d) अचला 10. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे? (a) लाल बहादुर शास्त्री (b) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (c) डॉ राजेंद्र प्रसाद (d) जगदीप धनखड़ सही उत्तर :- (b) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन 11. भारत का राष्ट्रीय नदी कौन सा है? (a) यमुना नदी (b) महानदी (c) कृष्णा नदी (d) गंगा नदी सही उत्तर :- (d) गंगा नदी 12. सानिया मिर्जा किस खेल से संबंधित है? (a) टेनिस (b) क्रिकेट (c) फुटबॉल (d) कबड्डी सही उत्तर :- (a) टेनिस 13. बेतला राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है? (a) झारखंड (b) तमिलनाडु (c) पंजाब (d) बिहार सही उत्तर :- (a) झारखंड 14. WHO का मुख्यालय कहां स्थित है? (a) बीजिंग में (b) टोक्यो में (c) लंदन में (d) जेनेवा में सही उत्तर :- d) जेनेवा में 15. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया था? (a) महात्मा गांधी (b) भगत सिंह (c) इंदिरा गांधी (d) लाल बहादुर शास्त्री सही उत्तर :- (d) लाल बहादुर शास्त्री 16. पटलीपुत्र किसका पुराना नाम है? (a) भागलपुर (b) पटना (c) हाजीपुर (d) नालंदा सही उत्तर :- (b) पटना 17. ‘गुलाबों का युद्ध’ किस देश में हुआ था? (a) भारत में (b) चीन में (c) अमेरिका में (d) इंग्लैंड में सही उत्तर :- (d) इंग्लैंड में 18. भारत का 28वां राज्य कौन सा है? (a) छत्तीसगढ़ (b) तेलंगाना (c) झारखंड (d) उत्तराखंड सही उत्तर :- (b) तेलंगाना 19. जापान की मुद्रा क्या है? (a) येन (b) डॉलर (c) यूरो (d) रीयल सही उत्तर :- (a) येन 20. डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती कब मनाया जाता है? (a) 29 अगस्त (b) 14 अप्रैल (C) 14 जुलाई (d) 22 मार्च सही उत्तर :- (b) 14 अप्रैल |