हिंदी व्याकरण से संबंधित 20 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं । दोस्तों यह पहला पोस्ट है। 1. भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन सी है? (a) अंग्रेजी (b) हिंदी (c) बांग्ला (d) तमिल सही उत्तर :- (b) हिंदी 2. निम्नलिखित में से कौन ट वर्ग नहीं है? (a) ठ (b) ढ (c) ण (d) घ सही उत्तर :- (d) घ 3. शुद्ध वर्तनी का चयन करें – (a) छः (b) छह (c) छह् (d) छै सही उत्तर :- (a) छः 4. दो वर्णों के मेल से होनेवाले विकार को क्या कहते हैं? (a) समास (b) संधि (c) उपसर्ग (d) प्रत्यय सही उत्तर :- (b) संधि 5. ‘प्रख्यात’ में प्रयुक्त उपसर्ग है – (a) प्र (b) त (c) प्रख (d) आत सही उत्तर :- (a) प्र 6. समास का शाब्दिक अर्थ होता है – (a) संक्षेप (b) विग्रह (c) विच्छेद (d) विस्तार सही उत्तर :- (a) संक्षेप 7. ‘योगरूढ़’ शब्द कौन-सा है? (a) नाक (b) पीला (c) घुड़सवार (d) लम्बोदर सही उत्तर :- (d) लम्बोदर 8. निम्नलिखित मेंसे कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है? (a) गाय (b) यमुना (c) पहाड़ (d) आम सही उत्तर :- (b) यमुना 9. ‘जटिल’ का अर्थ बताइए – (a) असंभव (b) गंदा (c) पेचीदा (d) व्यर्थ सही उत्तर :- (c) पेचीदा 10. निम्नलिखित शब्दों में एक अनेकार्थी है – (a) गोली (b) शेर (c) कुत्ता (d) हिमालय सही उत्तर :- (a) गोली 11. अनिल का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है? (a) अनल (b) पवन (c) चक्रवात (d) पावस सही उत्तर :- b) पवन 12. निम्नलिखित में कौन-सा ‘एक’ का संगत शब्द है? (a) ईश्वर (b) ऑंख (c) कान (d) हाथ सही उत्तर :- (a) ईश्वर 13. स्थावर का विलोम शब्द क्या है? (a) सचल (b) चेतन (c) जंगम (d) चंचल सही उत्तर :- (c) जंगम 14. ‘चर्म’ शब्द का श्रुतिसम भिन्नार्थक क्या है? (a) चमड़ा (b) चरम (c) चित्र (d) अंतिम सही उत्तर :- (b) चरम 15. जो पहले कभी न हुआ हो – (a) अद्भुत (b) अभूतपूर्व (c) अपूर्व (d) अनुपम सही उत्तर :- (b) अभूतपूर्व 16. राष्ट्र की _______ के लिए शहीदों ने अपना बलिदान दिया। (a) दान (b) शान (c) आन (d) बान सही उत्तर :- (b) शान 17. ‘राम पढ़ता है’ किस प्रकार का वाक्य है? (a) सरल वाक्य (b) संयुक्त वाक्य (c) मिश्रित वाक्य (d) इनमें से कोई नहीं सही उत्तर :- (a) सरल वाक्य 18. ‘पत्थर की लकीर’ होने का अर्थ क्या है? (a) कठोर होना (b) कठिन होना (c) अमिट होना (d) मिट जाना सही उत्तर :- (c) अमिट होना 19. ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ का क्या अर्थ होता है? (a) चोर आडम्बर दिखाता है (b) चोर साधारण जन से अधिक दान करता है (c) अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है (d) इनमें से कोई नहीं सही उत्तर :- (c) अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है 20. भारतवर्ष में हिंदी दिवस कब मनाया जाता है? (a) 15 अगस्त (b) 14 सितंबर (c) 26 जनवरी (d) 21 मार्च सही उत्तर :- b) 14 सितंबर |