नमस्कार दोस्तों! जैसे-जैसे समय बदल रहा है, खबरों का महत्व भी बढ़ता जा रहा है। मैं आपके साथ हूँ, ताज़ा ताज़ा घटनाओं और मुद्दों को समझने और व्यक्त करने के लिए। चलिए, आज की ताज़ा ख़बरों को एक साथ जानते हैं।” वो भी वन लाइनर करंट अफेयर में ।
दोस्तों आज है 15 अप्रैल 2024।
1. किसने 12वीं बार राष्ट्रीय महिला कैरम खिताब जीती है?
उत्तर → रश्मि कुमारी
2. केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के संयुक्त निदेशक कौन बने हैं?
उत्तर → अनुराग कुमार
3. International Monetary Fund (IMF) की Managing Director (MD) किसे नियक्त किया गया?
उत्तर → क्रिस्टलीना जोर्जिवा
4. डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती कब मनाई गई?
उत्तर → 14 अप्रैल
5. भारतीय रक्षा मंत्रालय किससे 97 LCA Mark – 1A फाइटर प्लेन खरीद रहा है?
उत्तर → HAL (Hindustan Aeronautics Limited)
6. विश्व चगास रोग दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर → 14 अप्रैल को
7. विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा जारी ‘डिजिटल सेवा निर्यात रैंकिंग’ में भारत किस स्थान पर है?
उत्तर → चौथा (4th)
8. हाल ही में किस पेमेंट बैंक ने आधार ATM सेवा शुरू की है?
उत्तर → इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने
9. जनकपुर धाम सांस्कृतिक महोत्सव 2024 का आयोजन किस देश में किया गया है?
उत्तर → नेपाल में
10. अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय पर्यटक कौन बनेंगे?
उत्तर → गोपी थोटाकुरा
11. भारत ने किस देश को 35 एम्बुलेंस और 66 स्कूल बस उपहार में दी है?
उत्तर → नेपाल को
12. “वैलेरो टेक्सास गोल्फ ओपन” का खिताब किसने जीता है?
उत्तर → अक्षय भाटिया
13. डस्टलिक संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ है?
उत्तर → उज्बेकिस्तान
14. किस देश में दो दिवसीय नजरूल उत्सव शुरू हुआ है?
उत्तर → बांग्लादेश में
15. राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी के नए प्रमुख कौन बने?
उत्तर → अनिरुद्ध बोस