इतिहास से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए थे।
1. फाह्यान कहॉं का निवासी था? (a) भूटान (b) चीन (c) म्यांमार (d) अमेरिका 2. “हर्षचरित” किसके द्वारा लिखी गई थी? (a) कालिदास (b) बाणभट्ट (c) वाल्मीकि (d) वेदव्यास 3. प्रथम यूनानी इतिहासकार कौन था? (a) हेरोडोटस (b) थ्यूसीडाइडिस (c) होमर (d) मानेथो 4. अंकोरवाट कहॉं स्थित है? (a) तिब्बत में (b) वियतनाम में (c) इंडोनेशिया में (d) कंबोडिया में 5. प्रारंभिक पूर्ण मानव को किस नाम से जाना जाता था? (a) क्रो – मैग्नन (b) मेग्डलेनियन (c) नियण्डरथाल (d) पिथेकेंथ्रोपस 6. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज कौन-सा था? (a) गेहूं (b) जौ (c) चावल (d) बाजरा 7. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त धातु कौन सा था? (a) लोहा (b) चांदी (c) तांबा (d) सीसा 8. भारत में लोहे का प्रयोग कब प्रारंभ हुआ था? (a) 2000 ई. पू. में (b) 1300 ई. पू. में (c) 1700 ई. पू. में (d) 1500 ई. पू. में 9. चार्ल्स डार्विन कहॉं के वासी थे? (a) इंग्लैंड (b) अमेरिका (c) जर्मनी (d) चीन 10. भीमबेटका को किसने खोजा था? (a) डॉ एच डी सांकलिया (b) डॉ श्याम सुंदर निगम (c) डॉ राजबली पाण्डेय (d) डॉ विष्णु श्रीधर वाकणकर 11. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था? (a) पशुपालन (b) व्यापार (c) कृषि (d) शिकार 12. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर था – (a) हड़प्पा (b) मोहनजोदड़ो (c) सिंध (d) पंजाब 13. हड़प्पा के काल का तांबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ है? (a) कुणाल (b) राखीगढ़ी (c) दैमाबाद (d) बणावली 14. पुराणों की संख्या कितनी है? (a) 18 (b) 19 (c) 20 (d) 15 15. सबसे प्राचीन वेद कौन सा है? (a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद (c) सामवेद (d) अथर्ववेद 16. “व्रीहि” शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? (a) चावल (b) गेहूं (c) जौ (d) कपास 17. प्राचीनतम विवाह संस्कार का वर्णन करनेवाला ‘विवाह सूक्त’ किसमें पाया जाता है? (a) ऋग्वेद में (b) सामवेद में (c) यजुर्वेद में (d) गृहसूत्र में 18. हर्यक वंश के किस शासक को ‘कुणिक’ कहा जाता था? (a) उदयिन (b) अजातशत्रु (c) बिम्बिसार (d) इनमें से कोई नहीं 19. बौद्ध धर्म ग्रहण करनेवाली पहली महिला कौन थी? (a) यशोधरा (b) महामाया (c) बिम्बा (d) महा प्रजापति गौतमी 20. गौतम बुद्ध का गुरु कौन था? (a) आलार कलाम (b) पतंजलि (c) कपिल (d) पाणिनी 21. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है? (a) ऋग्वेद (b) इंडिका (c) इतिहास (d) अर्थशास्त्र 22. सांची स्तूप किसने बनवाया था? (a) अशोक ने (b) खरगोन ने (c) चंद्रगुप्त ने (d) गौतम बुद्ध ने 23. पुरुषकर निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है? (a) पंजाब (b) पाटलिपुत्र (c) पटना (d) पेशावर 24. तमिल भाषा का ‘मणिमेकलई’ नामक गौरव ग्रंथ किससे संबंधित है? (a) जैन धर्म से (b) बौद्ध धर्म से (c) हिंदू धर्म से (d) ईसाई धर्म से 25. ह्वेनत्सांग भारत में लगभग कितने साल रहा? (a) 13 (b) 14 (c) 25 (d) 26 |