दोस्तों हम सभी बचपन से ही कोई न कोई खेल तो जरूर खेले होंगे जिसमें बहुत मजा आया भी होगा लेकिन हमें यह भी नहीं पता था कि एक दिन यह प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सवाल आ सकतें हैं तो आज के इस पोस्ट में हम सभी खेल से संबंधित सवाल का अध्ययन करेंगे जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं क्योंकि यह सवाल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं। चलिए शुरू करते हैं।
1. भूटान का राष्ट्रीय खेल क्या है?
(a) तीरंदाजी
(b) शूटिंग
(c) ताइक्वांडो
(d) रेस्लिंग
2. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने आरंभ किया था?
(a) तुर्क
(b) यूनानी
(c) अंग्रेज
(d) पुर्तगाली
3. खो खो खेल में कितने खिलाड़ी एक टीम में होते हैं?
(a) 11
(b) 07
(c) 09
(d) 15
4. किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है?
(a) 45 मिनट
(b) 70 मिनट
(c) 60 मिनट
(d) 90 मिनट
5. ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ कौन कहलाता है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) इमरान खान
(c) राहुल द्रविड़
(d) शोएब अख्तर
6. शतरंज के खिलाड़ी अलेक्सी शिरोव किसका प्रतिनिधित्व करते हैं?
(a) चीन
(b) रूस
(c) स्पेन
(d) कज़ाकिस्तान
7. ‘ब्लैक पर्ल’ किस खेल से संबंधित है?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) घुड़दौड़
(d) बास्केटबॉल
8. ‘वेलोड्रोम’ किस खेल से संबंधित है?
(a) टेनिस से
(b) तलवारबाजी से
(c) तीरंदाजी से
(d) साइक्लिंग से
9. बैडमिंटन में नेट की जमीन से ऊंचाई कितनी होती है?
(a) 1.50 मीटर
(b) 1.55 मीटर
(c) 1.59 मीटर
(d) 1.65 मीटर
10. कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम का संबंध किस खेल से है?
(a) हॉकी से
(b) एथलेटिक्स से
(c) फुटबॉल से
(d) वॉलीबॉल से
11. ‘कीनन स्टेडियम’ भारत के किस शहर में अवस्थित है?
(a) कटक में
(b) जमशेदपुर में
(c) कोलकाता में
(d) चेन्नई में
12. ‘रोबर्स कप’ किस खेल से संबंधित है?
(a) फुटबॉल
(b) लॉन टेनिस
(c) बास्केटबॉल
(d) क्रिकेट
13. ‘नॉकआउट’ शब्द किस खेल से संबंधित है?
(a) तीरंदाजी
(b) निशानेबाजी
(c) मुक्केबाजी
(d) घुड़सवारी
14. ‘गोल’ किस प्रसिद्ध भारतीय हॉकी खिलाड़ी की आत्मकथा है?
(a) जयपाल सिंह मुंडा
(b) मेजर ध्यान चंद
(c) रूप सिंह
(d) राम जयपाल सिंह
15. ‘अर्जुन पुरस्कार’ की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
(a) 1947 में
(b) 1957 में
(c) 1958 में
(d) 1961 में
16. ओलंपिक चिह्न में कितने वृत्त या गोले होते हैं?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
17. भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी किस वर्ष की थी?
(a) 2007 में
(b) 2003 में
(c) 2010 में
(d) 2018 में
18. एशियन गेम्स की मेजबानी करने वाला पहला देश कौन था?
(a) कोरिया
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) भारत
19. इंडियन सुपर लीग की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?
(a) 2008 में
(b) 2013 में
(c) 2014 में
(d) 2020 में
20. हॉकी की अंतर्राष्ट्रीय संस्था निम्न में से कौन सा है?
(a) IMF
(b) IHF
(c) FIFA
(d) ICC
21. विश्व कप फुटबॉल का प्रथम विजेता देश कौन सा है?
(a) इटली
(b) ब्राजील
(c) उरूग्वे
(d) अर्जेंटीना
22. वह कौन सा पहले दक्षिण एशियाई देश है जिसने मैच फिक्सिंग को अपराध कहा है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
23. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहले भारतीय महिला कौन थी?
(a) कमलजीत संधू
(b) मैरी कॉम
(c) साइना नेहवाल
(d) सानिया मिर्जा
24. रणजी ट्रॉफी किस संबंध है?
(a) क्रिकेट
(b) कैरम
(c) हॉ
की
(d) फुटबॉल
25. ‘बुल फाइटिंग’ किस देश का राष्ट्रीय खेल है?
(a) ब्राजील
(b) स्पेन
(c) जापान
(d) कनाडा