दोस्तों इस पोस्ट में भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल का अध्ययन करेंगे जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं।
1. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?
(a) हेरोडोटस
(b) एनेक्जीमेंडर
(c) इरैटोस्थनीज
(d) हिकैटियस
2. सौर प्रणाली की खोज किसने की थी?
(a) गैलीलियो
(b) जे एल बेयर्ड
(c) कॉपरनिकस
(d) केप्लर
3. अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल हैं?
(a) 87
(b) 88
(c) 89
(d) 90
4. सबसे तीव्र गति से सूर्य का चक्कर लगाने वाला ग्रह कौन सा है?
(a) बुध
(b) पृथ्वी
(c) बृहस्पति
(d) शुक्र
5. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल में पाया जाता है?
(a) 32%
(b) 52%
(c) 68%
(d) 83%
6. निम्नलिखित में से कौन सी लघु प्लेट नहीं है?
(a) कोकोस प्लेट
(b) अंटार्कटिक प्लेट
(c) नाजका प्लेट
(d) कैरोलाइन प्लेट
7. निम्न में से कर्क रेखा कहां से नहीं गुजरती है?
(a) म्यांमार
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) चीन
8. अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहां से होकर गुजरती है?
(a) 0°
(b) 180°
(c) 90°
(d) 270°
9. निम्नलिखित में से कौन सा आग्नेय चट्टान का एक प्रकार है?
(a) मार्बल
(b) हैलाइट
(c) ग्रेनाइट
(d) शेल
10. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है?
(a) वायु की आद्रता
(b) वायु का वेग
(c) भूकंप की तीव्रता
(d) तरल का घनत्व
11. निम्नलिखित में से किसे भूमध्य सागर का लाइटहाउस कहते हैं?
(a) सिसली का स्ट्रांबोली
(b) प. द्वीप समूह का माउंट पीली
(c) इटली का विश्व विसुवियस
(d) मेक्सिको का पेराक्यूटिन
12. हिमालय पर्वत श्रृंखला किसका उदाहरण है?
(a) वलित पर्वत
(b) ज्वालामुखी पर्वत
(c) अवशिष्ट पर्वत
(d) ब्लॉक पर्वत
13. वायुमंडल में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है?
(a) 0.94
(b) 0.03
(c) 78.03
(d) 85.02
14. समुद्र समीर कब बहती है?
(a) दिन के समय
(b) रात के समय
(c) दोनों समय
(d) मौसमी
15. चक्रवात की आकृति इनमें से किस प्रकार की होती है?
(a) अंडाकार
(b) गोलाकार
(c) त्रिभुजाकार
(d) उपयुक्त सभी
16. निम्नलिखित मेघों में से कौन सा वर्षाधारी मेघ है?
(a) कपासी मेघ
(b) स्तरी मेघ
(c) वर्षा मेघ
(d) पक्षाभ मेघ
17. निम्नलिखित में से कौन विश्व की सबसे बड़ी झील है?
(a) कैस्पियन सागर
(b) अरल सागर
(c) सुपीरियर झील
(d) विक्टोरिया न्यान्जा
18. विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी से संबंधित है?
(a) अमेज़न नदी
(b) मिसौरी नदी
(c) सेण्ट लॉरेंस
(d) जेम्बेजी
19. पनामा नहर का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
(a) 1869 में
(b) 1980 में
(c) 1905 में
(d) 1914 में
20. संसार में सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया
21. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
(a) न्यूजीलैंड
(b) श्रीलंका
(c) ग्रीनलैंड
(d) मैडागास्कर
22. V आकार की घाटी किसे बनती है?
(a) हवा से
(b) भूमिगत जल से
(c) नदी से
(d) हिमनद से
23. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है?
(a) अरेबियन
(b) सहारा
(c) थार
(d) कालाहारी
24. विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
(a) आर्कटिक महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
25. यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
(a) राइन
(b) वोल्गा
(c) रोन
(d) डेन्यूब