दोस्तों अक्सर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य विज्ञान (General Science ) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल पूछे जाते हैं। तो इस पोस्ट में हम भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल का अध्ययन करेंगे जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं।
भौतिक विज्ञान (Physics)
1. ‘प्रकाश वर्ष’ किसी इकाई है?
(a) दूरी
(b) समय
(c) प्रकाश
(d) धारा
2. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान तापमान क्या होता है?
(a) 280
(b) 290
(c) 300
(d) 310
3. ध्वनि की तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा कितना जिसके ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता?
(a) 50 dB
(b) 70 dB
(c) 85 dB
(d) 95 dB
4. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है?
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैर्ध्य
(c) प्रगामी
(d) तीक्ष्ण
5. निम्नलिखित में से कौन सर्वोत्तम विद्युत चालक है?
(a) तांबा
(b) लोहा
(c) एलुमिनियम
(d) चांदी
6. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राकृति में अनुचुंबकीय है?
(a) लौह
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
7. ‘न्यूट्रॉन’ की खोज किसने की थी?
(a) रदरफोर्ड
(b) थॉमसन
(c) चैडविक
(d) न्यूटन
8. ‘विद्युत बल्ब’ का आविष्कारक किसे माना जाता है?
(a) डॉ केविन कार्मोन
(b) डॉ जोइल एन्जेल
(c) स्टीफन हॉकिंग
(d) थॉमस अल्वा एडिसन
9. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
(a) मंदक
(b) शीतलक
(c) परिरक्षक
(d) नियंत्रक
10. विद्युत उत्पन्न करने के लिए कौन सी धातु का उपयोग होता है?
(a) लोहा
(b) तॉंबा
(c) यूरेनियम
(d) ऐल्युमिनियम
रसायन विज्ञान (chemistry)
1. निम्नलिखित में से ‘यौगिक’ कौन सा है?
(a) पारा
(b) ओजोन
(c) वायु
(d) अमोनिया
2. वर्ष 1897 में ‘इलेक्ट्रॉन’ की खोज किसने की थी?
(a) जे जे थॉमसन
(b) एडिसन
(c) टेस्ला
(d) न्यूटन
3. रेडियोधर्मिता का यूनिट क्या है?
(a) एंग्स्ट्रम
(b) कैंडेला
(c) फर्मी
(d) क्यूरी
4. निम्न में से किस यौगिक में हाइड्रोजन आबंध विद्यमान है?
(a) HCl
(b) HF
(c) HBr
(d) HI
5. लोहे पर जंग लगना किसका उदाहरण है?
(a) जस्तीकरण
(b) अवकरण
(c) बहुलीकरण
(d) ऑक्सीकरण
6. क्षारीय घोल का पीएच मान क्या होता है?
(a) 7 से कम
(b) 7 से अधिक
(c) 7
(d) शून्य
7. परम ताप का मान कितना होता है?
(a) 0°C
(b) -273°C
(c) 100°C
(d) 100°K
8. LPG का पूरा नाम क्या है?
(a) लिक्विड पेट्रोलियम गैस
(b) लो पेट्रोलियम गैस
(c) लेडेड पेट्रोलियम गैस
(d) लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
9. मैग्नीशियम का रासायनिक प्रतीक क्या है?
(a) Mg
(b) Mn
(c) Mo
(d) Ma
10. ‘बेकिंग सोडा’ का रासायनिक नाम क्या है?
(a) सोडियम कार्बोनेट
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम एसीटेट
(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
जीव विज्ञान (biology)
1. वनस्पति शास्त्र का जनक कौन है?
(a) थियोफ्रास्टस
(b) एल्डर
(c) लाइनस
(d) ट्रेविरेनस
2. ‘वर्गीकरण का प्राकृतिक सिस्टम’ किस वनस्पति विज्ञानी ने प्रस्तुत किया था?
(a) भारतीय
(b) जर्मन
(c) स्वीडिश
(d) ब्रिटिश
3. जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन सा है?
(a) फूल
(b) पत्ती
(c) तना
(d) जड़
4. निम्न में से सबसे लंबा जीवित वृक्ष कौन सा है?
(a) यूकेलिप्टस
(b) सिकुआ
(c) देवदार
(d) पर्णांग
5. प्रकाश संश्लेषण के समय निकलने वाली गैस का नाम क्या है?
(a) ऑक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
6. आलू में ‘ब्लैक हार्ट’ का कारक कौन है?
(a) तांबे की कमी
(b) पोटेशियम की कमी
(c) ऑक्सीजन की कमी
(d) बोरोन की कमी
7. कोशिका (cell) नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था?
(a) फ्लेमिंग
(b) रॉबर्ट हुक
(c) ब्राउन
(d) ल्यूवेनहॉक
8. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?
(a) कोयला
(b) परमाणु
(c) पेट्रोल
(d) सौर
9. आर्निथोलॉजी में
किसका अध्ययन होता है?
(a) स्तनधारी
(b) पक्षी
(c) चमगादड़
(d) मछली
10. एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है?
(a) 35
(b) 42
(c) 46
(d) 23