कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान (GK)

 

1. किस कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है?

(a) जोसेफ जैक्यूर्ड

(b) चार्ल्स बैबेज

(c) बेल्स पास्कल

(d) हरमन होलिरिथ

 

2. किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ? 

(a) आर्किमिडीज

(b) जॉन हैरिसन

(c) की लुन 

(d) चार्ल्स बैबेज

 

3. कंप्यूटर के किस यूनिट को ‘कंप्यूटर का मस्तिष्क’ माना जाता है?

(a) आउटपुट यूनिट

(b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(c) इनपुट यूनिट

(d) मेमोरी यूनिट 

 

4. कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग कौन सा है? 

(a) CPU 

(b) Keyboard

(c) Disk

(d) Printer 

 

5. 1024 बाइट बराबर कितना होता है? 

(a) 1 TB

(b) 1 GB

(c) 1 MB

(d) 1 KB 

 

6. PC का अर्थ क्या होता है? 

(a) व्यावसायिक गणक

(b) निजी कंप्यूटर

(c) व्यक्तिगत कंप्यूटर

(d) निजी गणक

 

7. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है? 

(a) 1 दिसंबर

(b) 2 दिसंबर

(c) 3 दिसंबर

(d) 5 दिसंबर 

 

8. पेंटीयम चिप का आविष्कार किसने किया था? 

(a) सी. कुमार पटेल

(b) टॉम गुंटर 

(c) विनस एमरी

(d) विनोद धाम

 

9. इंटरनेट के क्षेत्र में www का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(a) वर्ल्ड वाइड रेसलिंग

(b) वर्ल्ड वाइड वेब

(c) वर्ल्डवाइड वर्डस्टार

(d) वर्ल्ड विदाउट रेसलिंग

 

10. World wide web (www) के आविष्कारक कौन माने जाते हैं? 

(a) एडवर्ड कासनर

(b) बिल गेट्स

(c) टिन बर्नर्स ली

(d) विनोद धाम

 

11. कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई कौन सी है? 

(a) बिट

(b) बाइट

(c) रिकॉर्ड 

(d) फाइल 

 

12. ALU का पूरा रूप क्या है? 

(a) Access logic unit

(b) Array logic unit

(c) Arithmetic logic unit

(d) Artificial logic unit 

 

13. CRAY क्या है?

(a) मिनी कंप्यूटर

(b) माइक्रो कंप्यूटर

(c) मेनफ्रेम कंप्यूटर

(d) सुपर कंप्यूटर

 

14. कंप्यूटर की स्थाई स्मृति को क्या कहते हैं?

(a) RAM

(b) ROM

(c) CPU 

(d) CD-ROM 

 

15. 10 लाख बाइट्स लगभग कितनी होती है? 

(a) गीगाबाइट्स 

(b) किलोबाइट्स

(c) मेगाबाइट्स

(d) टेराबाइट्स

 

16. कंप्यूटर में प्रयुक्त IC चिप किसकी बनी होती है? 

(a) क्रोमियम की

(b) आयरन ऑक्साइड की

(c) सिलिका की

(d) सिलिकॉन की

 

17. गूगल (Google) क्या है?

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system)

(b) सर्च इंजन (search engine)

(c) वायरस (virus)

(d) ब्राउज़र (browser) 

 

18. भारत में सुपर कंप्यूटर ‘परम’ का निर्माण कहां हुआ था?

(a) चेन्नई में 

(b) बेंगलुरु में

(c) दिल्ली में

(d) पुणे में

 

19. कंप्यूटर में I.C का क्या अर्थ होता है?

(a) Integrated code

(b) Integrated circuit

(c) Integrated technology

(d) Interesting technology

 

20. IBM क्या है?

(a) सॉफ्टवेयर

(b) हार्डवेयर

(c) कंपनी

(d) प्रोग्राम

Leave a comment