कला और संस्कृति से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल 2024

1. निम्नलिखित में से किसने स्वयं को ‘हिंदुस्तान का तोता’ कहा था?
(a) जायसी
(b) रसखान
(c) अमीर खुसरो
(d) अमीर हसन

2. सिख गुरु अर्जन देव किसके शासनकाल में थे?
(a) जहांगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहां
(d) हुमायूं

3. भरतनाट्यम की उत्पत्ति किस राज्य में हुई थी?
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु

4. आंध्र प्रदेश का क्लासिकल नृत्य क्या है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कुचिपुड़ी
(c) कथकली
(d) ओडिशी

5. यामिनी कृष्णमूर्ति का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कथकली
(c) ओडिसी
(d) कत्थक

6. बिम्बावती देवी किस प्रकार के नृत्य के लिए सुविख्यात है?
(a) मणिपुरी
(b) भरतनाट्यम
(c) कुचिपुड़ी
(d) ओडिसी

7. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध लोकगीत है?
(a) मांग
(b) कजरी 
(c) बोल
(d) बोली

8. ‘पाइका’ नृत्य से कौन सा राज्य संबंधित है?
(a) झारखंड
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) केरल

9. बेगम अख्तर का नाम किससे संबंध है?
(a) शास्त्रीय वादन संगीत
(b) शास्त्रीय गजल व ठुमरी
(c) सूफी गजल
(d) शास्त्रीय नृत्य

10. उमाकांत और रामाकांत गुंडेचा बंधु क्या है?
(a) सरोज संगीतज्ञ
(b) कथक नर्तक
(c) ध्रुपद गायक
(d) तबला वादक

11. निम्न में से कौन सा सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है?
(a) सितार
(b) सरोद
(c) तबला
(d) वीणा 

12. पन्नालाल घोष निम्नलिखित में से कौन सा वाद्य यंत्र बजाते थे?
(a) बांसुरी
(b) सितार
(c) वायलिन
(d) संतूर

13. केरल के राजा रवि वर्मा किसके लिए प्रसिद्ध थे?
(a) नर्तक
(b) चित्रकार
(c) कवि
(d) गायक

14. लोक चित्रकला की ‘मधुबनी शैली’ भारत के किस राज्य में प्रचलित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार

15. सबसे प्राचीन वेद कौन सा है?
(a) ऋग्वेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) अथर्ववेद

16. गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1599 में
(b) 1699 में
(c) 1707 में
(d) 1657 में

17. ‘योग दर्शन’ के प्रतिपादक कौन हैं?
(a) कपिल
(b) पतंजलि
(c) गौतम
(d) महावीर

18. बिहार का अद्वितीय त्यौहार क्या है?
(a) दीपावली
(b) बिहू
(c) सोहराय
(d) छठ पूजा

19. दुर्गा पूजा त्योहार किस मास में मनाया जाता है?
(a) चैत्य मास
(b) श्रावण मास
(c) भाद्रो मास
(d) आश्विन मास 

20. ‘पपेटी’ किसका त्योहार है?
(a) जैन
(b) पारसी 
(c) सिख
(d) बोद्ध

21. भारत के किस भाग में जैन धर्म के ‘दिलवाड़ा मंदिर’ स्थित है?
(a) इंदौर
(b) जयपुर
(c) भुवनेश्वर
(d) माउंट आबू

22. मशहूर ‘लिंगराज मंदिर’ किस राज्य में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) भुवनेश्वर
(c) कोलकाता
(d) उज्जैन

23. ‘शेरशाह का मकबरा’ कहां स्थित है?
(a) सासाराम में 
(b) दिल्ली में
(c) लाहौर में
(d) अजमेर में

24. ‘बुलंद दरवाजा’ का निर्माण किसने करवाया था?
(a) अकबर
(b) औरंगज़ेब
(c) शाहजहां
(d) जहांगीर

25. ‘ग्रेट बेरियर रीफ’ किस देश में स्थित है?
(a) बांग्लादेश
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) श्रीलंका
(d) जर्मनी

26. गुरुद्वारा ‘पंजा साहिब’ भारत के किस पड़ोसी देश में स्थित है?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) भूटान

27. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां है?
(a) गुवाहाटी
(b) बस्तर
(c) पुणे
(d) भोपाल

28. भारत की फिल्म और टेलीविजन संस्था कहां स्थित है?
(a) पुणे
(b) अहमदाबाद
(c) मैसूर
(d) मुंबई

29. नवोदय विद्यालय में दाखिला किस कक्षा में होता है?
(a) पहली
(b) चौथी
(c) छठी 
(d) सातवीं

30. भारत में सर्वप्रथम IIT की स्थापना कहां की गई थी?
(a) नई दिल्ली में
(b) खड़गपुर में
(c) कानपुर में
(d) मुंबई में

31. भारत में शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त करने वाली पहली भाषा निम्न में से कौन थी?
(a) संस्कृत
(b) तमिल 
(c) कन्नड़
(d) मलयालम

32. लुसी बोली किस राज्य में बोली जाती है?
(a) मिजोरम
(b) गोवा
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा

33. किस काल की लिपि को ‘चित्राक्षर लिपि’ कहा जाता है?
(a) मौर्य काल
(b) वैदिक काल
(c) सिंधु काल
(d) गुप्त काल

34. भारत की सर्वाधिक प्राचीन लिपि है-
(a) ब्राह्मी 
(b) प्राकृत
(c) खरोष्ठी
(d) सिन्धी

35. दूरदर्शन का दैनिक राष्ट्रीय कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया?
(a) 1960 ई.
(b) 1972 ई.
(c) 1970 ई.
(d) 1952 ई.

36. ऑल इंडिया रेडियो का नाम परिवर्तित कर आकाशवाणी किस वर्ष किया गया?
(a) 1936 ई.
(b) 1965 ई.
(c) 1957 ई.
(d) 1980 ई.

37. भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई?
(a) 1950 में
(b) 1954 में
(c) 1960 में
(d) 1972 में

38. सबसे अधिक डाकघर किस देश में है?
(a) भारत में
(b) अमेरिका में
(c) चीनमें
(d) कनाडा में

39. भारत में डाक सूचकांक में कुल कितनी संख्याएं होती है?
(a) 4
(b) 6
(c) 7
(d) 8

40. चल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण दिया?
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म

Leave a comment