नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिए एक महत्वपूर्ण MCQ क्विज़ लेकर आए हैं जो आपको 27 मई 2024 के नवीनतम करंट अफेयर्स के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।
GK MCQ Quiz
Question 1: Axis Bank के MD और CEO कौन नियुक्त किए गए हैं?
- a) अमिताभ चौधरी
- b) नलिन प्रभात
- c) जगजीवन पवाडिया
- d) नईमा खातून
Correct Answer: a) अमिताभ चौधरी
Question 2: ‘खाड़ी युवा खेलों’ का उद्घाटन कहां हुआ है?
- a) दोहा में
- b) दुबई में
- c) शारजाह में
- d) क्वैत सिटी में
Correct Answer: b) दुबई में
Question 3: 26 में विश्व ऊर्जा कांग्रेस का आयोजन कहां किया गया है?
- a) भारत में
- b) स्पेन में
- c) फ्रांस में
- d) नीदरलैंड में
Correct Answer: d) नीदरलैंड में
Question 4: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन नियुक्त हुए हैं?
- a) निर्मला सीतारमण
- b) शक्तिकांत दास
- c) नितिन गडकरी
- d) रवि शंकर
Correct Answer: b) शक्तिकांत दास
Question 5: देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन उद्योग कहां स्थापित होगा?
- a) रांची में
- b) जमशेदपुर में
- c) बोकारो में
- d) धनबाद में
Correct Answer: b) जमशेदपुर में
Question 6: भारतीय वायुसेना (IAF) ने ‘ROCKS’ या ‘क्रिस्टल Maze-2’ बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कहॉं किया है?
- a) अंडमान निकोबार
- b) पंजाब
- c) तमिलनाडु
- d) ओडिशा
Correct Answer: a) अंडमान निकोबार
Question 7: नासा ने ‘ड्रैगनफ्लाई रोटरक्राफ्ट मिशन’ किसके उपग्रह में भेजने की घोषणा की है?
- a) शनि (टाइटन)
- b) मंगल (डिमोस)
- c) बृहस्पति (गैनीमेड)
- d) पृथ्वी (चंद्रमा)
Correct Answer: a) शनि (टाइटन)
Question 8: प्रतिवर्ष ‘अंतरराष्ट्रीय चेर्नोबिल आपदा स्मरण दिवस’ कब मनाया जाता है?
- a) 26 अप्रैल
- b) 25 अप्रैल
- c) 30 अप्रैल
- d) 29 अप्रैल
Correct Answer: a) 26 अप्रैल
Question 9: किस देश ने अभय शर्मा को मुख्य कोच नियुक्त किया है?
- a) कांगो
- b) नेपाल
- c) युगांडा
- d) म्यांमार
Correct Answer: c) युगांडा
Question 10: सबसे बड़ा मंदिर महोत्सव ‘त्रिशूर पूरम 2024’ किस राज्य में मनाया गया है?
- a) तमिलनाडु
- b) केरल
- c) कर्नाटक
- d) महाराष्ट्र
Correct Answer: b) केरल
Question 11: इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं?
- a) युसूफ हबीबी
- b) प्रबोवो सुबियांतो
- c) जोको विडोडो
- d) सुहार्तो
Correct Answer: b) प्रबोवो सुबियांतो
Question 12: समुद्री अभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ का आयोजन कहां किया गया है?
- a) विशाखापट्टनम में
- b) चेन्नई में
- c) मुंबई में
- d) पणजी में
Correct Answer: a) विशाखापट्टनम में
Question 13: ‘कालेसर वन्यजीव अभयारण्य’ किस राज्य में स्थित है?
- a) उत्तराखंड
- b) राजस्थान
- c) बिहार
- d) हरियाणा
Correct Answer: d) हरियाणा
Question 14: किरू जल विद्युत परियोजना कहॉं स्थित है?
- a) जम्मू-कश्मीर
- b) अरूणाचल प्रदेश
- c) मध्यप्रदेश
- d) छत्तीसगढ़
Correct Answer: a) जम्मू-कश्मीर
Question 15: तीरंदाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची दीपिका कुमारी का विश्व रैंकिंग क्या है?
- a) 142वीं
- b) 30वें
- c) 9वें
- d) पहला
Correct Answer: a) 142वीं
आशा है कि आपने इस आज 27 अप्रैल 2024 के current affairs क्विज़ के माध्यम से नई जानकारी प्राप्त की होगी।