अप्रैल 2024 का वन लाइनर करंट अफेयर्स (One Liner Current Affairs)

बिना किसी देरी के, यहाँ है अप्रैल महीने के करंट अफेयर्स का एक ताज़ा झलक। इस छोटे पोस्ट में, हम इन महत्वपूर्ण सवालों पर एक नज़र डालेंगे।

  • 25 April Current Affairs
  • ‘गार्बिन मुगुरूजा ब्लैंको’ किस देश के टेनिस खिलाड़ी है?
    उत्तर → स्पेन
  • UN रेसिडेंट को-ऑपरेटिव के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
    उत्तर → गीता सभरवाल
  • पद्मा श्री पुरस्कार से सम्मानित रेजवाना चौधरी किस देश के हैं?
    उत्तर → बांग्लादेश
  • वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स 2024 में भारत का कौन सा स्थान है?
    उत्तर → 10वां
  • वर्ष 2024 के लिए ‘प्रथम सेना कमांडर सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया है?
    उत्तर → नई दिल्ली में
  • उत्तर प्रदेश में ‘इंडस फूड 2024’ का उद्घाटन किसने किया है?
    उत्तर → पीयूष गोयल ने
  • पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य कहॉं स्थित है?
    उत्तर → असम में
  • किस भारतीय कुश्ती महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया?
    उत्तर → नरसिंह पंचम यादव
  • ‘डेटा ट्रैफिक’ के मामले में विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर कौन बना है?
    उत्तर → रिलायंस जिओ
  • किसने पेशेवर स्क्वैश से संन्यास लिया है?
    उत्तर → सौरव घोषाल
  • पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी है?
    उत्तर → मरियम नवाज
  • विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस 2024 का थीम क्या है?
    उत्तर → रीड योर वे (Read Your Way)
  • राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने डिफेंस इनोवेशन के लिए किस देश के स्टारबर्स्ट एयरोस्पेस के साथ हाथ मिलाया है?
    उत्तर → फ्रांस
  • जलवायु परिवर्तन जागरूकता बढ़ाने के लिए कहां भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी का अनावरण किया गया है?
    उत्तर → नई दिल्ली में
  • किस देश ने इसराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया?
    उत्तर → ईरान
  • 26 April Current Affairs
  • ICC Men’s T20 cricket विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं?
    उत्तर → उसैन बोल्ट
  • किसे Global Energy Transition impact about 2024 से सम्मानित किया गया है?
    उत्तर → डॉक्टर सुल्तान अलजाबेर
  • वर्ष 2024 में छठवें अंतर्राष्ट्रीय आपदा रोधी अवसंरचना सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है?
    उत्तर → नई दिल्ली में
  • प्रबोवो सुबियंतो कहां के नए राष्ट्रपति बने हैं?
    उत्तर → इंडोनेशिया के
  • विश्व मलेरिया दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
    उत्तर → 25 अप्रैल को
  • विश्व का सबसे सस्ता पासपोर्ट किस देश का बना है?
    उत्तर → यूएई
  • किस देश में तीरंदाजी विश्व कप 2024 का आयोजन किया गया?
    उत्तर → चीन में
  • भारत का सबसे हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट किसने बनाया है?
    उत्तर → DRDO ने
  • किस देश ने भारत के लिए अपना पहला रक्षा सलाहकार नियुक्त किया है?
    उत्तर →पापुआ न्यू गिनी
  • वर्तमान में यूनेस्को के महानिदेशक कौन हैं?
    उत्तर → ऑद्रें अजोले
  • 2023 में विश्व का चौथा सबसे बड़ा हथियारों पर खर्च करने वाला देश कौन सा है?
    उत्तर → भारत
  • किसे ‘रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन’ का अध्यक्ष चुना गया है?
    उत्तर →स्वामी गौतमानंदजी
  • हेवेनली आइसलैंड ऑफ गोवा’ पुस्तक किसने लिखी है?
    उत्तर → पी एस श्रीधरन पिल्लई
  • अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के पूर्ण सदस्यता के किस देश के अनुरोध को रोक दिया है?
    उत्तर →फिलिस्तीन
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की पहली महिला कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
    उत्तर →प्रोफेसर नेईमा खातून
  • 27 April Current Affairs
  • Axis Bank के MD और CEO कौन बने?
    उत्तर → अमिताभ चौधरी
  • ‘खाड़ी युवा खेलों’ का उद्घाटन कहां हुआ?
    उत्तर → दुबई में
  • 26वें विश्व ऊर्जा कांग्रेस का आयोजन कहां किया गया?
    उत्तर → नीदरलैंड में
  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन नियुक्त हुए हैं?
    उत्तर → शक्तिकांत दास
  • देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन उद्योग कहां स्थापित होगा?
    उत्तर → जमशेदपुर में
  • भारतीय वायु सेवा ने ‘ROCKS’ या ‘क्रिस्टल Maze – 2’ बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कहां किया गया है?
    उत्तर → अंडमान निकोबार
  • नासा ने ‘ड्रैगनफ्लाई रोटर क्राफ्ट मिशन’ किसके उपग्रह में भेजने की घोषणा की है?
    उत्तर → शनि ( टाइटन)
  • प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मरण दिवस कब मनाया जाता है?
    उत्तर → 26 अप्रैल को
  • किस देश ने अभय शर्मा को क्रिकेट के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया है?
    उत्तर → युगांडा
  • सबसे बड़ा मंदिर महोत्सव ‘त्रिशूर पूरम 2024’ किस राज्य में मनाया गया है?
    उत्तर → केरल
  • इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं?
    उत्तर → प्रबोवो सुबियंतो
  • समुद्री अभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ का आयोजन कहां किया गया है?
    उत्तर → विशाखापट्टनम में
  • कालेश्वर वन्य जीव अभ्यारण और किस राज्य में स्थित है?
    उत्तर → हरियाणा में
  • किरू जल विद्युत परियोजना कहां स्थित है?
    उत्तर → जम्मू कश्मीर में
  • तीरंदाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची दीपिका कुमारी का विश्व रैंकिंग क्या है?
    उत्तर → 142वीं
  • 29 April Current Affairs
  • प्रथम Gulf Youth Games 2024 कहॉं हुआ?
    उत्तर → दुबई में
  • प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
    उत्तर → 7 अप्रैल को
  • किस देश ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार देने की घोषणा की है?
    उत्तर → अमेरिका
  • Wrestling federation of India (WFI) एथलीट पैनल के अध्यक्ष किसे चुना गया है?
    उत्तर → नरसिंह यादव
  • DOCP में किसे उपसचिव नियुक्त किया गया है?
    उत्तर → अनुराग चंद्रा
  • G7 शिखर सम्मेलन 2024 की बैठक कौन सा देश करेगा?
    उत्तर → इटली
  • किसने ‘UPI स्विच’ लॉन्च किया?
    उत्तर → Razor Pay
  • मोना अग्रवाल ने World Shooting Para Sport में कौन सा पदक जीता है?
    उत्तर → स्वर्ण पदक
  • इक्ष्वाकु काल के 3730 सिक्के की खोज किस राज्य में हुई है?
    उत्तर → तेलंगाना में
  • किस देश में बाघ की एक नई प्रजाति खोज गई है?
    उत्तर → ब्राजील में
  • काबर झील भारत के किस राज्य में स्थित है?
    उत्तर → बिहारमें
  • शंघाई सहयोग संगठन (SCO) रक्षा मंत्रियों की बैठक किस देश में हुई?
    उत्तर → कजाकिस्तान में
  • 30 April Current Affairs
  • पाकिस्तान के नए उपप्रधानमंत्री कौन बने?
    उत्तर → इशाक डार
  • गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 के विजेता कौन है?
    उत्तर → आलोक शुक्ला
  • तीरंदाजी विश्व कप 2024 में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
    उत्तर → 5
  • अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
    उत्तर → 29 अप्रैल को
  • भारत पे ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है?
    उत्तर → नलिन नेगी
  • एजेजांड्रा मारिसा रोड्रिग्ज का संबंध किस देश से हैं?
    उत्तर → अर्जेंटीना
  • Asian U20 Athletes Championships 2024 में भारत ने कितने पदक जीते?
    उत्तर → 29
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने सर्वाधिक AI निवेश वाले देशों में भारत का रैंकिंग क्या था?
    उत्तर → पांचवां
  • किस देश के प्रधानमंत्री ने घोषणा किया कि अपने देश में विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाएगें?
    उत्तर → यूएई
  • The winner’s mindset किसकी आत्मकथा है?
    उत्तर → Shane Watson
  • राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग को किस संवैधानिक संशोधन द्वारा संवैधानिक दर्जा दिया गया था?
    उत्तर → 99वां संविधान संशोधन
  • इन्नोवेटिव 3D प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट का अनावरण किसने किया है?
    उत्तर → IIT गुवाहाटी
  • IPL में अपनी 150वीं जीत के साथ किसने नया रिकॉर्ड बनाया है?
    उत्तर → महेंद्र सिंह धोनी
  • ‘माउंट रुआंग’ किस देश का ज्वालामुखी है?
    उत्तर → इंडोनेशिया
  • इंडिया टुडे ग्रुप की AI एंकर का क्या नाम है?
    उत्तर → सना
  • दोस्तों यह थे कुछ अप्रैल महीने के करंट अफेयर्स आशा है आपको अच्छी लगी होगी।

Leave a comment