बिना किसी देरी के, यहाँ है अप्रैल महीने के करंट अफेयर्स का एक ताज़ा झलक। इस छोटे पोस्ट में, हम इन महत्वपूर्ण सवालों पर एक नज़र डालेंगे।
- 25 April Current Affairs
- ‘गार्बिन मुगुरूजा ब्लैंको’ किस देश के टेनिस खिलाड़ी है?
उत्तर → स्पेन - UN रेसिडेंट को-ऑपरेटिव के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर → गीता सभरवाल - पद्मा श्री पुरस्कार से सम्मानित रेजवाना चौधरी किस देश के हैं?
उत्तर → बांग्लादेश - वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स 2024 में भारत का कौन सा स्थान है?
उत्तर → 10वां - वर्ष 2024 के लिए ‘प्रथम सेना कमांडर सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया है?
उत्तर → नई दिल्ली में - उत्तर प्रदेश में ‘इंडस फूड 2024’ का उद्घाटन किसने किया है?
उत्तर → पीयूष गोयल ने - पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य कहॉं स्थित है?
उत्तर → असम में - किस भारतीय कुश्ती महासंघ के एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया?
उत्तर → नरसिंह पंचम यादव - ‘डेटा ट्रैफिक’ के मामले में विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर कौन बना है?
उत्तर → रिलायंस जिओ - किसने पेशेवर स्क्वैश से संन्यास लिया है?
उत्तर → सौरव घोषाल - पाकिस्तान की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी है?
उत्तर → मरियम नवाज - विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस 2024 का थीम क्या है?
उत्तर → रीड योर वे (Read Your Way) - राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने डिफेंस इनोवेशन के लिए किस देश के स्टारबर्स्ट एयरोस्पेस के साथ हाथ मिलाया है?
उत्तर → फ्रांस - जलवायु परिवर्तन जागरूकता बढ़ाने के लिए कहां भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी का अनावरण किया गया है?
उत्तर → नई दिल्ली में - किस देश ने इसराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया?
उत्तर → ईरान - 26 April Current Affairs
- ICC Men’s T20 cricket विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं?
उत्तर → उसैन बोल्ट - किसे Global Energy Transition impact about 2024 से सम्मानित किया गया है?
उत्तर → डॉक्टर सुल्तान अलजाबेर - वर्ष 2024 में छठवें अंतर्राष्ट्रीय आपदा रोधी अवसंरचना सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया है?
उत्तर → नई दिल्ली में - प्रबोवो सुबियंतो कहां के नए राष्ट्रपति बने हैं?
उत्तर → इंडोनेशिया के - विश्व मलेरिया दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर → 25 अप्रैल को - विश्व का सबसे सस्ता पासपोर्ट किस देश का बना है?
उत्तर → यूएई - किस देश में तीरंदाजी विश्व कप 2024 का आयोजन किया गया?
उत्तर → चीन में - भारत का सबसे हल्का बुलेट प्रूफ जैकेट किसने बनाया है?
उत्तर → DRDO ने - किस देश ने भारत के लिए अपना पहला रक्षा सलाहकार नियुक्त किया है?
उत्तर →पापुआ न्यू गिनी - वर्तमान में यूनेस्को के महानिदेशक कौन हैं?
उत्तर → ऑद्रें अजोले - 2023 में विश्व का चौथा सबसे बड़ा हथियारों पर खर्च करने वाला देश कौन सा है?
उत्तर → भारत - किसे ‘रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन’ का अध्यक्ष चुना गया है?
उत्तर →स्वामी गौतमानंदजी - ‘हेवेनली आइसलैंड ऑफ गोवा’ पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर → पी एस श्रीधरन पिल्लई - अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र के पूर्ण सदस्यता के किस देश के अनुरोध को रोक दिया है?
उत्तर →फिलिस्तीन - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की पहली महिला कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर →प्रोफेसर नेईमा खातून - 27 April Current Affairs
- Axis Bank के MD और CEO कौन बने?
उत्तर → अमिताभ चौधरी - ‘खाड़ी युवा खेलों’ का उद्घाटन कहां हुआ?
उत्तर → दुबई में - 26वें विश्व ऊर्जा कांग्रेस का आयोजन कहां किया गया?
उत्तर → नीदरलैंड में - भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन नियुक्त हुए हैं?
उत्तर → शक्तिकांत दास - देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन उद्योग कहां स्थापित होगा?
उत्तर → जमशेदपुर में - भारतीय वायु सेवा ने ‘ROCKS’ या ‘क्रिस्टल Maze – 2’ बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कहां किया गया है?
उत्तर → अंडमान निकोबार - नासा ने ‘ड्रैगनफ्लाई रोटर क्राफ्ट मिशन’ किसके उपग्रह में भेजने की घोषणा की है?
उत्तर → शनि ( टाइटन) - प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मरण दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर → 26 अप्रैल को - किस देश ने अभय शर्मा को क्रिकेट के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया है?
उत्तर → युगांडा - सबसे बड़ा मंदिर महोत्सव ‘त्रिशूर पूरम 2024’ किस राज्य में मनाया गया है?
उत्तर → केरल - इंडोनेशिया के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं?
उत्तर → प्रबोवो सुबियंतो - समुद्री अभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ का आयोजन कहां किया गया है?
उत्तर → विशाखापट्टनम में - कालेश्वर वन्य जीव अभ्यारण और किस राज्य में स्थित है?
उत्तर → हरियाणा में - किरू जल विद्युत परियोजना कहां स्थित है?
उत्तर → जम्मू कश्मीर में - तीरंदाजी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची दीपिका कुमारी का विश्व रैंकिंग क्या है?
उत्तर → 142वीं - 29 April Current Affairs
- प्रथम Gulf Youth Games 2024 कहॉं हुआ?
उत्तर → दुबई में - प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर → 7 अप्रैल को - किस देश ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को हथियार देने की घोषणा की है?
उत्तर → अमेरिका - Wrestling federation of India (WFI) एथलीट पैनल के अध्यक्ष किसे चुना गया है?
उत्तर → नरसिंह यादव - DOCP में किसे उपसचिव नियुक्त किया गया है?
उत्तर → अनुराग चंद्रा - G7 शिखर सम्मेलन 2024 की बैठक कौन सा देश करेगा?
उत्तर → इटली - किसने ‘UPI स्विच’ लॉन्च किया?
उत्तर → Razor Pay - मोना अग्रवाल ने World Shooting Para Sport में कौन सा पदक जीता है?
उत्तर → स्वर्ण पदक - इक्ष्वाकु काल के 3730 सिक्के की खोज किस राज्य में हुई है?
उत्तर → तेलंगाना में - किस देश में बाघ की एक नई प्रजाति खोज गई है?
उत्तर → ब्राजील में - काबर झील भारत के किस राज्य में स्थित है?
उत्तर → बिहारमें - शंघाई सहयोग संगठन (SCO) रक्षा मंत्रियों की बैठक किस देश में हुई?
उत्तर → कजाकिस्तान में - 30 April Current Affairs
- पाकिस्तान के नए उपप्रधानमंत्री कौन बने?
उत्तर → इशाक डार - गोल्डमैन पर्यावरण पुरस्कार 2024 के विजेता कौन है?
उत्तर → आलोक शुक्ला - तीरंदाजी विश्व कप 2024 में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
उत्तर → 5 - अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
उत्तर → 29 अप्रैल को - भारत पे ने किसे अपना नया CEO नियुक्त किया है?
उत्तर → नलिन नेगी - एजेजांड्रा मारिसा रोड्रिग्ज का संबंध किस देश से हैं?
उत्तर → अर्जेंटीना - Asian U20 Athletes Championships 2024 में भारत ने कितने पदक जीते?
उत्तर → 29 - स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने सर्वाधिक AI निवेश वाले देशों में भारत का रैंकिंग क्या था?
उत्तर → पांचवां - किस देश के प्रधानमंत्री ने घोषणा किया कि अपने देश में विश्व का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाएगें?
उत्तर → यूएई - The winner’s mindset किसकी आत्मकथा है?
उत्तर → Shane Watson - राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग को किस संवैधानिक संशोधन द्वारा संवैधानिक दर्जा दिया गया था?
उत्तर → 99वां संविधान संशोधन - इन्नोवेटिव 3D प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट का अनावरण किसने किया है?
उत्तर → IIT गुवाहाटी - IPL में अपनी 150वीं जीत के साथ किसने नया रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर → महेंद्र सिंह धोनी - ‘माउंट रुआंग’ किस देश का ज्वालामुखी है?
उत्तर → इंडोनेशिया - इंडिया टुडे ग्रुप की AI एंकर का क्या नाम है?
उत्तर → सना - दोस्तों यह थे कुछ अप्रैल महीने के करंट अफेयर्स आशा है आपको अच्छी लगी होगी।